दोनों टीमों के बीच कुल अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मुकाबलों का रिकॉर्ड देखें तो पाकिस्तान को ज्यादा जीतें मिली हैं. दोनों देशों के बीच हुए कुल 126 अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों में पाकिस्तान ने 72 मैच पर कब्जा जमाया है.
इस बार हालांकि दोनों ही टीमों का विश्व कप से ठीक पहले का प्रदर्शन उनके प्रशंसकों के लिए निराशाजनक है.हालांकि ज्यादातर प्रशंसकों के लिए विश्व कप में अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम पर जीत विश्व कप जीतने जैसा ही है.
इस मैच की लोकप्रियता और खेल प्रेमियों के बीच दीवानगी को इसी बात से समझा जा सकता है कि 50 हजार दर्शक क्षमता वाले एडिलेड ओवल स्टेडियम में होने वाले इस मैच के सारे टिकट शुरुआती 20 मिनट में ही बिक गए.