हरियाणा सरकार ने बुधवार को 5 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया. ये सभी तबादले स्वास्थ्य विभाग से जुड़े हुए हैं. इन अफसरों में प्रदीप कासनी भी शामिल हैं, जिनका 31 साल की सर्विस में 63वीं बार तबादला किया गया.
अंग्रेजी अखबार 'द इंडियन एक्सप्रेस' ने यह खबर छापी है. हरियाणा सरकार ने बुधवार को हुए फेरबदल में कासनी को अभिलेखागार विभाग के सचिव व महानिदेशक का दायित्व सौंपा है. गुड़गांव के मंडलायुक्त पद से हटाने के करीब एक माह तक खाली रहने के बाद प्रदीप कासनी को मेडिकल एजुकेशन और अनुसंधान विभाग में महानिदेशक के पद नियुक्ति मिली थी.
दरअसल, प्रदीप कासनी को करनाल में बन रही कल्पना चावला मेडिकल यूनिवर्सिटी के निर्माण की जांच-पड़ताल करना महंगा पड़ गया. कासनी ने यूनिवर्सिटी के निर्माण में गड़बड़झाला की आशंका के चलते पूरा हिसाब-किताब मांगा था. यूनिवर्सिटी बनाने वाली केंद्र सरकार की एजेंसी को यह उचित नहीं लगा. इसी के बाद प्रदीप कासनी का दायित्व बदला गया. कई दूसरे मामलों में भी कासनी ने गड़बड़ी की ओर इशारा किया था.