scorecardresearch
 

रॉबर्ट वाड्रा मामले का खुलासा करने वाले अशोक खेमका का फिर तबादला

रॉबर्ट वाड्रा लैंड डील को कैंसल कर सुर्खियों में आए सीनियर आईएएस अशोक खेमका अब हरियाणा की नई बीजेपी सरकार में भी साइड लाइन हो गए हैं.

Advertisement
X
अशोक खेमका की फाइल फोटो
अशोक खेमका की फाइल फोटो

रॉबर्ट वाड्रा लैंड डील को कैंसल कर सुर्खियों में आए सीनियर आईएएस अशोक खेमका अब हरियाणा की नई बीजेपी सरकार में भी साइड लाइन हो गए हैं.

खेमका का एक बार फिर तबादला कर दिया गया है. उन्हें परिवहन आयुक्त जैसे अहम पद से हटाकर कम महत्व वाले पुरातत्व व संग्रहालय विभाग में डीजी और सचिव लगाया गया है.

खेमका का नाम बुधवार को देर शाम जारी हुई 9 आईएएस अफसरों और एक एचसीएस अफसर की ट्रांसफर लिस्ट में शामिल है. खेमका हाल के दिनों में वाड्रा डील पर सीएजी की रिपोर्ट के बाद अपने ट्वीट बमों के कारण सुर्खियों में आए थे.

Advertisement
Advertisement