कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान गूगल आए दिन कुछ न कुछ नया लेकर आता है, ताकि घर में बंद लोगों को कुछ नया मिल सके. इस बार भी गूगल ने अपने डूडल से लोगों के लिए एक गेम बनाया है. गूगल डूडल का यह गेम अमेरिकन साइंटिस्ट विल्बर लिंकन स्कोविल के ऊपर है.
Google ने Doodle के माध्यम से कोरोनवायरस वायरस की महामारी के मद्देनजर लोगों का मनोरंजन करने के लिए 'स्कोविले' गेम बनाया है. स्कोविले Google के एक नए गेम सीरीज का हिस्सा है जिसे पिछले हफ्ते लॉन्च किया था. इसके तहत Google नए नए गेम लेकर आ रहा है जिसे लोग 'घर पर रह सकते हैं और खेल सकते हैं.'
आज का Google Doodle विल्बर स्कोविल के सम्मान में है. Google ने इस डूडल को फार्मासिस्ट और शोधकर्ता स्कोविल के 151 वें जन्मदिन को मनाने के लिए पहली बार 22 जनवरी 2016 को लॉन्च किया था. 1865 में अमेरिका के कनेक्टिकट में जन्मे, विल्बर स्कोविल को अपने ऑर्गेनोलेप्टिक परीक्षण के लिए जाना जाता है, जिसका अविषअकार उन्होंने 1912 में एक दवा कंपनी में काम करते किया था.
क्या है आज के Google Doodle में?
Google को खोलते ही एक रंगबिरंगा Doodle खास अंदाज में दिखाई देगा. इसमें Google का पहला O एक सोफे पर बैठा दिख रहा है. वो बार-बार मिर्च खाता दिख रहा है. उसके हाथ पैर भी दिख रहे हैं.
Google Doodle पर क्लिक करते ही एक हरे रंग का पेज खुलेगा. इस खूबसूरत पेज पर अमेरिकी साइंटिस्ट विलबर लिंकन कोट पहने, एक हाथ में किताब और दूसरे हाथ में मिर्च लिए दिखेंगे. इस डू़डल के नीचे एक प्ले का बटन भी दिया गया है जिस पर क्लिक करके आप गेम खेल सकते हैं.
लॉकडाउन 3.0: आज से किस राज्य में क्या खुलेगा, क्या बंद रहेगा? यहां जानिए
अमेरिकी फार्मासिस्ट विल्बर लिंकन स्कोविल को 'स्कोविल ऑर्गेनोलेप्टिक टेस्ट' के अविष्कार के लिए जाना जाता था. इसे अब स्कोविल स्केल के रूप में दुनिया जानती है. इन्हीं के सम्मान में आज का Google Doodle Game बना है.
स्कोविल ने 1912 में एक फार्मास्युटिकल कंपनी में कार्यरत थे जिसका नाम था पार्ली डेविस. वो यहां मिर्च के तीखेपन यानी स्पाइसीनेस व हीट को मापने पर रिसर्च किया और उसका परिक्षण किया.