scorecardresearch
 

तरुण तेजपाल के देश छोड़ने पर गोवा पुलिस का अलर्ट, पीड़ित पत्रकार का बयान दर्ज

यौन उत्पीड़न के मामले में तहलका के संस्थापक पत्रकार तरुण तेजपाल पर कानून का शिकंजा और कसता हुआ नजर आ रहा है. एक तरफ गोवा पुलिस ने मुंबई जाकर पीड़ित पत्रकार का बयान दर्ज किया है वहीं तरुण तेजपाल के देश छोड़ने पर पाबंदी लगा दी गई है.

Advertisement
X
तहलका के पूर्व संपादक तरुण तेजपाल
तहलका के पूर्व संपादक तरुण तेजपाल

यौन उत्पीड़न के मामले में तहलका के संस्थापक पत्रकार तरुण तेजपाल पर कानून का शिकंजा और कसता हुआ नजर आ रहा है. एक तरफ गोवा पुलिस ने मुंबई जाकर पीड़ित पत्रकार का बयान दर्ज किया है वहीं तरुण तेजपाल के देश छोड़ने पर पाबंदी लगा दी गई है.

गोवा पुलिस के डीआईजी ओपी मिश्रा ने कहा, 'तेजपाल के देश छोड़ने के खिलाफ अलर्ट जारी कर दिया गया है. इस संबंध में देश के सभी इमिग्रेशन चेक पोस्ट को अलर्ट भेज दिया गया है ताकि तेजपाल जांच होने तक देश से बाहर न जा सकें.

वहीं, गोवा पुलिस ने यह भी जानकारी दी है कि पीड़ित पत्रकार जांच में सहयोग कर रही है. आज उसका बयान भी दर्ज किया गया.

आपको बता दें कि तरुण तेजपाल से पूछताछ होना अभी बाकी है. पीड़ित का बयान दर्ज होने के बाद इसकी संभावना बढ़ गई है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है.

दिल्ली हाईकोर्ट से तरुण तेजपाल को नहीं मिली राहत
इस बीच दिल्ली हाईकोर्ट ने तहलका के पूर्व संपादक तरुण तेजपाल की गिरफ्तारी पर फिलहाल रोक लगाने से इनकार कर दिया. तेजपाल द्वारा दायर अग्रिम जमानत की याचिका पर सुनवाई बुधवार तक टल गई. दरअसल, तेजपाल ने सोमवार को अग्रिम जमानत की याचिका दाखिल की थी जिसकी सुनवाई करते हुए जज सुनीता गुप्ता ने गोवा पुलिस के वकील को अपना जवाब दाखिल करने को भी कहा तथा तेजपाल की अग्रिम जमानत याचिका पर बुधवार को सुनवाई निर्धारित की.

Advertisement
Advertisement