scorecardresearch
 

रेप के आरोपी तरुण तेजपाल का दावा, 'कुछ भी असहमति से नहीं हुआ'

'तहलका' मैगजीन के संपादक तरुण जीत तेजपाल ने साथी पत्रकार से रेप के मामले में पलटी मार ली है. रेप का मामला दर्ज होने के बाद अब वह खुद को बेकसूर बताने लगे हैं. तीन दिन पहले अपने संस्थान को चिट्ठी लिखकर 'प्रायश्चित' की बात करने वाले तेजपाल ने परोक्ष रूप से कहा है कि उन्होंने जो कुछ किया उसमें लड़की की भी सहमति थी.

Advertisement
X
तरुण तेजपाल
तरुण तेजपाल

'तहलका' मैगजीन के संपादक तरुण जीत तेजपाल ने साथी पत्रकार से रेप के मामले में पलटी मार ली है. रेप का मामला दर्ज होने के बाद अब वह खुद को बेकसूर बताने लगे हैं. तीन दिन पहले अपने संस्थान को चिट्ठी लिखकर 'प्रायश्चित' की बात करने वाले तेजपाल ने अब परोक्ष रूप से कहा है कि उन्होंने जो कुछ किया उसमें लड़की की भी सहमति थी.

राजनीतिक ताकतों पर भी लगाया इल्जाम
अंग्रेजी अखबार 'द इंडियन एक्सप्रेस' में छपी खबर के मुताबिक, शुक्रवार को तेजपाल ने दावा किया कि लड़की झूठ बोल रही है. खुद के खिलाफ राजनीतिक साजिश का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि उनके वकील जानते हैं कि उन्हें फंसाया गया है और इसमें राजनीतिक ताकतों का बड़ा हाथ है.

उन्होंने कहा, 'घटना के ब्यौरों में जो कुछ कहा गया है वह मनगढ़ंत है. उसका ऐसा मतलब निकलता है कि जैसे यह असहमति से किया गया हो.'

पीड़िता को लिखी चिट्ठी में कहा था और ही कुछ
तरुण तेजपाल का यह बयान इसलिए भी चौंकाता है क्योंकि इससे पहले वह न सिर्फ संस्थान को चिट्ठी लिखकर मामले पर खेद जता चुके हैं बल्कि पीड़िता को भी चिट्ठी लिखकर मान चुके हैं कि उन्‍होंने असह‍मति के बावजूद उनसे यौन संबंध बनाए.

Advertisement

पीडि़ता ने तहलका की मैनेजिंग एडिटर शोमा चौधरी को 18 नवंबर को ईमेल कर शिकायत की थी. इसके ठीक एक दिन बाद यानी 19 नवंबर को तरुण ने पीडि़ता को एक ईमेल किया जिसमें उन्‍होंने लिखा, 'मुझे बहुत दुख हो रहा है. मैं स्‍वीकार करना चाहूंगा कि मैंने हमारे बीच के विश्‍वास और आदर के एक लंबे रिश्‍ते को दूषित किया है. मैं बिना‍ किसी शर्त के उस शर्मनाक घटना के लिए माफी मांगता हूं, जिसके तहत मैंने 7 और 8 नवंबर को दो बार तुम्‍हारे साथ संबंध बनाए. हालांकि तुमने इसका विरोध किया था कि तुम मुझसे ऐसा कुछ नहीं चाहती हो. पर मेरी ओर से यह हालात को गलत रूप में समझने की वजह से हुआ.'

माफीनामे के साथ मामला दबाना चाहती थीं शोमा?
हालांकि जब इस ईमेल के बारे में तेजपाल से पूछा गया तो उन्‍होंने कहा, 'ये वे कुछ शुरुआती आंतरिक चिट्ठियां हैं जो मैंने शोमा के मांगे जाने पर लिखीं, क्‍योंकि वह इस मुद्दे को मेरे माफीनामे के साथ खत्‍म करना चाहती थीं. मामले पर मेरा वर्जन शुरू से ही कुछ और था. बाद में शोमा ने भी इसका जिक्र किया.'

लड़की ने कहे हैं अधूरे सच: तेजपाल
आरोप के बाद तेजपाल बुधवार को 6 महीने के लिए पद से हट गए थे. उन्होंने कहा, 'जांच में सब सामने आ जाएगा.' तेजपाल ने कहा कि महिला की ओर से लगाया गया यह आरोप 'आधा सच' है कि नौकरी बचाने के लिए उसने पहले से विरोध नहीं किया. उन्होंने कहा, 'यह उन अधूरे सच में से है जो उसने कहे. न ऐसी बात हुई, न ऐसी मंशा थी.'

Advertisement

मानसिक तौर पर मजबूत है पीड़िता
पीड़िता के परिवार से जुड़े सूत्रों ने बताया कि वह मानसिक तौर पर पूरी तरह मजबूत है और घटना को सहमति का संबंध की तरह पेश करने की कोशिशें बकवास हैं. सूत्रों ने कहा कि अगर ऐसा होता तो वह चिट्ठी लिखकर माफी क्यों मांगते और इस्तीफा क्यों देते.

तेजपाल पर इसी महीने गोवा में हुए 'तहलका' के एक फेस्टिवल के दौरान अपने दोस्त की बेटी और साथी पत्रकार से रेप करने का आरोप है. पीड़िता ने इसकी शिकायत संस्थान की मैनेजिंग एडिटर शोमा चौधरी से कर दी थी. जिसके बाद तेजपाल ने 6 महीने के लिए पद छोड़ने की घोषणा की थी. तेजपाल ने कहा था कि यह 'दुर्भाग्यपूर्ण' घटना 'हालात को गलत रूप में समझने' की वजह से हुई.

 

Advertisement
Advertisement