scorecardresearch
 

फरीदाबाद: जूता फैक्‍ट्री में लगी आग, 3 मरे

फरीदाबाद में लखानी की एक जूता फैक्ट्री में लगी आग को 12 घंटे की मशक्कत के बाद बुझा लिया गया है. लेकिन आग में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है.

Advertisement
X

फरीदाबाद में लखानी की एक जूता फैक्ट्री में लगी आग को 12 घंटे की मशक्कत के बाद बुझा लिया गया है. लेकिन आग में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है.

फैक्ट्री की अब तलाशी की जा रही है और तीन शव निकाले जा चुके हैं. आग में झुलसे 33 लोगों को शुक्रवार को फरीदाबाद और दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती कराया गया था, लेकिन तमाम लोग ऐसे भी हैं जिनके परिजनों का कोई पता नहीं है. सभी अस्पतालों में चक्कर लगा लेने के बाद इनके परिजन बेहद निराशा में फैक्ट्री के पास जमा है. वे फैक्ट्री के अधिकारियों से जानकारी मांग रहे हैं, लेकिन अधिकारी कुछ भी बोल नहीं रहे हैं.

गुस्साए लोगों ने कंपनी के जीएम की पिटाई भी कर दी. फैक्ट्री का ब्वायलर फटने से शुक्रवार शाम को ये आग लगी थी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि थोड़ी ही देर में ही इन्होंने फैक्ट्री के बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया. फायर ब्रिगेड की 15 से 20 गाड़ियों को आग पर काबू पाने में करीब 12 घंटे लग गए. आग बुझी तो तलाशी का काम शुरू हुआ... फैक्ट्री में मौजूद लोगों के मुताबिक आग लगने के बाद वहां कुछ धमाके भी सुनाई दिए.

Advertisement
Advertisement