कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के लिए 5 करोड़ की बुलेटप्रूफ मर्सिडीज बेंज खरीदे जाने पर निशाना साधा है. दिग्विजय ने राव पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके इस रुतबे से साबित होता है कि वह हैदराबाद के नए निजाम हैं.
दिग्विजय सिंह ने शनिवार सुबह ट्वीट करके कहा- 'तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के पास चुनावी समस्याएं निपटाने के लिए पैसे नहीं है, लेकिन वह 5 करोड़ की बुलेट प्रूफ मर्सिडीज खरीद रहे हैं. वह हैदराबाद के नए निजाम हैं.'
राज्य परिवहन निगम करेगा देखभाल5 Cr Bullet Proof Mercedes for KCR Telengana CM ! And he has no money to fulfill his Election promIses. The New Nizam of Hyderabad !
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 4, 2015
सीएम ऑफिस के प्रवक्ता के मुताबिक, ‘सही मायने में यह लक्जरी बस नहीं है, क्योंकि इसमें मुख्यमंत्री के आराम के लिए एक बिस्तर तक नहीं है. बस में मुख्यमंत्री दफ्तर के उन 12 अफसरों के लिए सीट का इंतजाम किया गया है जो उनके साथ यात्रा करेंगे और इस दौरान दफ्तर के काम-काज से जुड़ी मीटिंग करेंगे.’