कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए संकेतों में 'हिटलर' शब्द का इस्तेमाल किया. इत्तेफाक ही है कि एक दिन पहले ही, इसी देश के एक मुख्यमंत्री ने फरमाया कि उन्हें हिटलर कहलाने में कोई आपत्ति नहीं है.
यह हैं तेलंगाना के नए नवेले मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव. उन्होंने रविवार को माना कि उन्हें हिटलर कहा जाता रहा है और इस बारे में उन्हें जरा भी शर्म महसूस नहीं होती. उन्होंने कहा, 'भ्रष्टाचारियों के लिए मैं हिटलर ही हूं और गलत चीजें रोकने के लिए अगर जरूरत पड़ी तो मैं हिटलर से भी बुरा बन जाऊंगा.'
के. चंद्रशेखर राव सरकार की ओर से प्रस्तावित सर्वेक्षण का बचाव कर रहे थे, जिस पर करीब 20 करोड़ रुपये का खर्च आना है. 19 अगस्त को तेलंगाना नागरिकों का सर्वेक्षण किया जाना है ताकि सरकारी योजनाओं का फायदा सबसे जरूरतमंद लोगों तक पहुंच सके.