कांग्रेस पर आंध्र प्रदेश में भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप लगाते हुए टीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव ने कहा कि अगर उनकी पार्टी तेलंगाना में सत्ता में आई तो जो लोग भ्रष्टाचार के दोषी पाए जाएंगे उन्हें जेल भेजा जाएगा.
राव ने कहा, कांग्रेस सरकार ने समूचे राज्य को अपने भ्रष्टाचार के जरिए शर्मसार किया है क्योंकि कई मंत्री और नौकरशाह सीबीआई मामलों का सामना कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि अगर टीआरएस (तेलंगाना में) सत्ता में आती है तो भ्रष्टाचार का उन्मूलन करेगी और दोषियों को जेल भेजा जाएगा.