भाजपा के स्थानीय सांसद नवजोत सिंह सिद्धू ने लोकसभा महासचिव के समक्ष उपायुक्त कहान सिंह पन्नू की शिकायत दर्ज करायी और आरोप लगाया कि बतौर संसद सदस्य उनके कर्तव्य के निवर्हन में अधिकारी अवरोध पैदा कर रहे हैं और उनका अपमान कर रहे हैं.
लोकसभा महासचिव को लिखे पत्र में पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि वह अधिकारी के खिलाफ विशेषाधिकार के सवाल पर नोटिस देना चाहते हैं. सिद्धू ने पत्र में दावा किया कि उन्हें अपमानित करने और निर्वाचन क्षेत्र के प्रति उनके कर्तव्य के निवर्हन में अवरोध पैदा करने के उदाहरणों से उपायुक्त के इरादों के साफ तौर पर संकेत मिलते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि अमृतसर के उपायुक्त ने कनाडा के प्रधानमंत्री के शहर में स्वागत के लिये हुए कार्यक्रम में उन्हें आमंत्रित नहीं कर उनका अपमान किया है.
सांसद ने कहा कि इस तरह अधिकारी ने उन्हें उनके निर्वाचन क्षेत्र में रहे लोगों की समस्याओं से जुड़ा ज्ञापन सौंपने के अवसर से वंचित कर दिया. निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के कनाडा में रह रहे रिश्तेदार समस्याओं से जूझ रहे हैं.