दमन में एक स्कूल वैन को टैंकर ने टक्कर मार दी है. इस टक्कर से 6 बच्चों को चोटें आई और घायल हो गए. वहीं स्कूल वैन में सवार सभी बच्चों को नजदीक के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है.
इससे पहले आज हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में एक बड़ा हादसा हुआ. यहां पर एक बस खाई में गिर गई, जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 30 लोग घायल हो गए. ये घटना कुल्लू के बंजार में हुई.
बस कुल्लू जिले के बंजार से एक किलोमीटर आगे भियोठ मोड़ के पास 500 फीट गहरी खाई में गिरी. बस कुल्लू से गाड़ागुशैणी की तरफ जा रही थी. इसमें करीब 40 से 50 लोगों के होने की आशंका जताई जा रही है. खाई से घायलों को निकालने के लिए पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए हैं. नदी के तेज बहाव के बीच स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया.
वहीं इससे पहले तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में एक हादसा हो गया था. यहां पर बस डे के दौरान सैकड़ों कॉलेज छात्र चलती बस की छत पर बैठकर हुड़दंग मचा रहे थे, तभी एकाएक बस रुकी और छात्र जमीन पर आ गिरे. इस हादसे में कुछ छात्रों को चोटें भी आई. चेन्नई पुलिस के मुताबिक, छात्र पच्चईअप्पास कॉलेज के पास बस डे मना रहे थे. छात्र महानगर परिवहन की बस संख्या 40 A में सवार थे. इस बीच कुछ हुड़दंगी छात्र बस की छत पर चढ़ गए.