scorecardresearch
 

बस की सीट पर सो रही थी लड़की, कंडक्टर ने की छेड़छाड़, घटना का वीडियो वायरल

रोडवेज़ के बस कंडक्टर की करतूत का वीडियो तेजी से वायरल हो गया. वीडियो वायरल होते होते रोडवेज के महाप्रबंधक भिवानी तक जा पहुंची. उन्होंने घटना पर संज्ञान लेते हुए आरोपी कंडक्टर को सस्पेंड कर दिया है.

Advertisement
X
रोडवेज़ के अधिकारियों ने आरोपी कंडक्टर को निलंबित कर दिया है (सांकेतिक चित्र)
रोडवेज़ के अधिकारियों ने आरोपी कंडक्टर को निलंबित कर दिया है (सांकेतिक चित्र)

हरियाणा के भिवानी में छेड़छाड़ का एक शर्मनाक मामला सामने आया है. जहां रोडवेज की बस में यात्रा करने वाली एक लड़की के साथ बस कंडक्टर छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दे डाला. घटना के समय लड़की अपनी सीट पर बैठे-बैठे सो रही थी. किसी दूसरे यात्री ने इस ने कंडक्टर की इस करतूत को मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया. उसी वीडियो के वायरल होने पर ये मामला सुर्खियों में आया.

हरियाणा रोडवेज़ के बस कंडक्टर की करतूत का वीडियो तेजी से वायरल हो गया. वीडियो वायरल होते होते रोडवेज के महाप्रबंधक भिवानी तक जा पहुंची. उन्होंने घटना पर संज्ञान लेते हुए आरोपी कंडक्टर को सस्पेंड कर दिया है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद रोडवेज स्टाफ की किरकिरी हो रही है. लडकी के साथ की गई शर्मनाक हरकत से लोग नाराज हैं.

Advertisement

सोशल मीडिया पर इस घटना को बेहद शर्मनाक बताया जा रहा है. एक बार फिर से हरियाणा में महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया जा रहा है. वायरल वीडियो में बस कंडक्टर लड़की के साथ छेड़खानी करते देखा जा सकता है. घटना के समय बस तोशाम से चंडीगढ़ के जा रही थी.

हरियाणा रोडवेज के महाप्रंबधक मनीष फौगाट के मुताबिक मामला संज्ञान में आने के फौरन बाद कंडक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि घटना 16 जून की सुबह उस वक्त हुई, जब बस 7 बजे तोशाम से चंडीगढ़ जाने के लिए निकली थी.

Advertisement
Advertisement