चक्रवात वायु के कारण हाहाकार अभी भी मचा हुआ है. जिसको लेकर प्रशासन भी पुख्ता इंतजाम कर रहा है. इसी के मद्देनजर सात और ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.
चक्रवाती तूफान वायु के चलते 7 मेनलाइन ट्रेनें रद्द कर दी हैं. इसके अलावा 5 ट्रेनें अल्पावधि के लिए आंशिक रूप से रद्द की गई हैं. चक्रवाती तूफान 'वायु' गुजरात के द्वारका की ओर बढ़ रहा है. तूफान 'वायु' का पोरबंदर और उसके आस-पास के इलाकों में असर देखने को मिल रहा है. वहीं इससे पहले भी तूफान के खतरे को देखते हुए कई ट्रेनों को रद्द किया गया था.
Western Railway: 7 more mainline trains cancelled and another 5 short terminated with partial cancellation as precautionary measure in view of the #CycloneVayu pic.twitter.com/3aPgyR7NhB
— ANI (@ANI) June 14, 2019
इसके अलावा चक्रवाती तूफान 'वायु' के कारण गोवा में भी मॉनसून के आने में देरी हो रही है. मौसम विभाग के अधिकरी के मुताबिक चक्रवात गोवा को पार कर चुका है, और गुजरात के पोरबंदर की ओर है. दीव, सोमनाथ, जूनागढ़ और द्वारका के क्षेत्रों के प्रभावित होने की संभावना है. गोवा में इससे पहले 12 से 15 जून के बीच मॉनसून के दस्तक देने की उम्मीद थी लेकिन तूफान 'वायु' के कारण इसमें और देरी होगी.