गर्मी से बेहाल भारत में मॉनसून का इंतजार है, लेकिन चक्रवाती तूफान वायु की वजह से मॉनसूनी हवाएं सुस्त पड़ गई हैं. मौसम विभाग ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि दक्षिण पश्चिम मॉनसून अभी मुंबई तट तक पहुंचने में एक हफ्ते का वक्त और लेगा.
चक्रवाती तूफान 'वायु' का खतरा टल गया है, लेकिन अब इसके प्रभाव दिखने शुरू हो गए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, 'वायु' के कारण मुंबई में दक्षिण पश्चिम मॉनसून सात दिन की देरी से पहुंचेगा. इससे पहले मुंबई में प्री-मॉनसून बारिश हो रही है.
IMD, Mumbai: #CycloneVayu to have an impact on the movement on the South West Monsoon, may take another seven days to reach Mumbai.
— ANI (@ANI) June 14, 2019
वहीं चक्रवाती तूफान 'वायु' की वजह से गोवा में भी मॉनसून के आने में और देरी कर दी है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अधिकरी ने कहा कि चक्रवात गोवा को पार कर चुका है, और गुजरात के पोरबंदर की ओर है. दीव, सोमनाथ, जूनागढ़ और द्वारका के क्षेत्रों के प्रभावित होने की संभावना है.
गोवा में इससे पहले 12 से 15 जून के बीच मॉनसून के दस्तक देने की उम्मीद थी लेकिन तूफान 'वायु' के कारण इसमें और देरी होगी.