चक्रवाती तूफान 'वायु' गुजरात के द्वारका की ओर बढ़ रहा है. तूफान 'वायु' शुक्रवार सुबह पोरबंदर तट से 120 किलोमीटर दूर है, लेकिन पोरबंदर और उसके आस-पास के इलाकों में इसका असर देखने को मिल रहा है.
पोरबंदर में अचानक हवा की रफ्तार बढ़ गई है. समंदर में ऊंची लहरें भी उठ रही हैं. हालांकि, 'वायु' पोरबंदर तट से नहीं टकराएगा. मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा कि राज्य सुरक्षित है.
Gujarat Chief Minister Vijay Rupani: It has become clear that #CycloneVayu will not hit Gujarat, the state is safe now. Government has decided to call back all senior ministers & officials that were sent to tackle the situation in 10 areas that were expected to be affected. pic.twitter.com/Um7TNa5gJz
— ANI (@ANI) June 14, 2019
तूफान वायु ने गुजरात में दस्तक नहीं दी, लेकिन यह सौराष्ट्र तटीय क्षेत्र से होकर गुजर रहा है, जिससे अमरेली, गिर सोमनाथ, दीव, जूनागढ़, पोरबंदर, राजकोट, जामनगर और द्वारका जिले प्रभावित हैं.
समंदर में उठी लहरें
चक्रवाती तूफान 'वायु' की वजह से कई जगहों पर भारी बारिश भी हुई. मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवात उत्तर की तरफ बढ़ रहा है और सौराष्ट्र को पार कर रहा है. स्काईमेट वेदर ने पहले ही कहा था कि गंभीर चक्रवात श्रेणी 2 से कमजोर होकर श्रेणी 1 चक्रवाती तूफान हो सकता है. हालांकि हवा की रफ्तार बढ़ सकती है.
बता दें कि चक्रवाती तूफान वायु के भयावह होने की आशंका के चलते इसके पहले ही गुजरात ने करीब 3.1 लाख लोगों और सौराष्ट्र से लगे हुए केंद्र शासित प्रदेश दीव से 10 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया था.