चक्रवाती तूफान वायु के कारण गुजरात और महाराष्ट्र के कई इलाकों में हाहाकार मचा हुआ है. महाराष्ट्र में वायु के कारण दूसरी मौत का मामला सामने आया है. यहां मुंबई के बांद्रा बैंडस्टैंड में समुद्र में डूबने से एक 29 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. दरअसल, चक्रवात के कारण पानी का स्तर काफी बढ़ चुका है. वायु का असर आम जनजीवन पर पड़ रहा है. अब तक 86 ट्रेनों को रद्द किया जा चुका है और 37 ट्रेनों की दूरी कम कर दी गई है. पश्चिम रेलवे का कहना है कि वायु को देखते हुए एहतियात के तौर पर इन ट्रेनों को रद्द किया गया है.
मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को कहा कि नॉर्थ-वेस्ट की ओर बढ़ता वायु दोपहर बाद गुजरात के सौराष्ट्र तट से जा टकराया, जिसके तटीय इलाकों में भारी बारिश हुई, जो शाम तक चलेगी. लेकिन राहत की बात रही कि इस भयानक तूफान ने गुजरात में दस्तक नहीं दी. लेकिन यह सौराष्ट्र के तट से होकर जा रहा है, जिससे द्वारका, पोरबंदर, जूनागढ़, दीव, गिर सोमनाथ, अमरेली, राजकोट और जामनगर जैसे इलाके प्रभावित हुए. वायु के कारण इन जिलों में भारी बारिश हुई.
अब तक गुजरात से करीब 3.1 लाख लोगों और दीव से 10 हजार लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. आईएमडी ने बताया कि वायु तूफान ने अपनी दिशा बदल ली है. लेकिन तेज हवाएं और बारिश हो सकती है. गुजरात मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में चल रहे शंघाई कॉरपोरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) समिट में पहुंचने के बाद सीएम विजय रुपाणी से बात की और तूफान की तैयारियों के बारे में जानकारी ली.