पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रदेश के सभी रेस्टोरेंट्स, पब, बार, नाइट क्लब 31 मार्च तक बंद करने के आदेश दे दिए हैं. सरकार ने 21/ 22 मार्च की आधी रात से 31 मार्च तक प्रदेश में बसों के परिचालन पर भी रोक लगा दी है. प्रदेश में कोरोना वायरस के पांच मामले सामने आने के बाद अब सरकार ने रेलवे बोर्ड को पत्र लिखा है.
पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को पत्र लिखा है. इस पत्र में सिन्हा ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन का ध्यान कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की ओर दिलाया है. मुख्य सचिव ने राज्य सरकार की ओर से भीड़ रोकने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से उठाए गए एहतियाती कदमों के संबंध में भी बताया है और मांग की है कि वे यह सुनिश्चित करें कि 22 मार्च की आधी रात से 31 मार्च तक अन्य राज्यों से आने वाली कोई भी ट्रेन सूबे की सीमा में प्रवेश न करे.
यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस का खौफ, अब पश्चिम बंगाल ने भी बंद की बस सेवा

गौरतलब है कि राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए अंतरराज्यीय बसों के परिचालन पर रोक लगा दी है. बस परिचालन पर यह रोक 21 मार्च की आधी रात से लागू हो गई है. पड़ोसी राज्यों से आने वाली बसों को भी 31 मार्च की आधी रात तक सूबे की सीमा में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.
यह भी पढ़ें- बंगाल में कोरोना केस के बाद सीएम ममता का सख्त फरमान- VIP हो या LIP, नियम मानना होगा
बता दें कि देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या देश में 331 हो गई है. वहीं, प्रदेश में 5 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जो जहां है, उससे कुछ दिन और वहीं रहने की अपील की है. महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई समेत चार शहरों में लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. वहीं, राजस्थान सरकार ने भी प्रदेश में लॉकडाउन कर दिया है.