scorecardresearch
 

चांद दिखा, देशभर में आज से रमजान का पवित्र महीना शुरू, PM मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई

इस बार का रमजान का त्योहार ऐसे समय पड़ रहा है जब देश में कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन है. हालांकि इस पवित्र महीने को लेकर केंद्र और सभी राज्य सरकारों ने खास तैयारी की है और लोगों से घरों में ही नमाज पढ़ने को कहा गया है.

Advertisement
X
लखनऊ में इस्लामिक धर्मगुरु दूरबीन के जरिए चांद को निहारते हुए (पीटीआई)
लखनऊ में इस्लामिक धर्मगुरु दूरबीन के जरिए चांद को निहारते हुए (पीटीआई)

  • दिखाई दिया चांद, आज से शुरू होगा रमजान
  • सभी की सुरक्षा, समृद्धि, कल्याण की कामनाः PM
  • राहुल गांधी ने शांति-अच्छे स्वास्थ्य की कामना की

कोरोना वायरस के कहर और लॉकडाउन के बीच मुसलमानों का रमजान का पवित्र महीना शनिवार से शुरू हो रहा है. शुक्रवार को चांद देखा गया और इसी के साथ ही रमजान की घोषणा हो गई और शनिवार से इस पवित्र महीने की शुरुआत होगी. इस बीच रमजान शुरू होने पर पीएम नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने मुबारकबाद भी दी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रमजान का महीना शुरू होने पर ट्वीट कर बधाई देते हुए कहा, 'रमजान मुबारक! मैं सभी की सुरक्षा, कल्याण और समृद्धि के लिए प्रार्थना करता हूं. यह पवित्र महीना अपने साथ दया, सद्भाव और करुणा की प्रचुरता लेकर आए. हम कोरोना के खिलाफ के खिलाफ चल रही इस लड़ाई में एक निर्णायक जीत हासिल करेंगे और एक स्वस्थ ग्रह बनाएंगे.'

Advertisement

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि हर किसी को रमजान मुबारक. मैं रमजान के इस महीने में सभी के लिए शांति और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं.

इस बार का रमजान ऐसे समय पड़ रहा है जब देश में कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन है. इस पवित्र महीने को लेकर केंद्र और सभी राज्य सरकारों ने खास तैयारी की है. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी रमजान शुरू होने पर लोगों को बधाई दी है.

1_042420082121.jpg

रमजान का महीना शुरू होते ही नेताओं की ओर से बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि वह लोगों की अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं.

देशभर में मुस्लिम समुदाय के लोग शनिवार को अपना पहला रोजा रखेंगे. कोरोना संकट के बीच मुस्लिम समुदाय को रोजा रखना और अपने-अपने घरों से ही नमाज पढ़नी होगी. देश के अल्पसंख्यक मंत्रालय से लेकर तमाम राज्य सरकारों ने रमजान को लेकर कई तरह के निर्देश जारी किए हैं.

Advertisement

साथ ही मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी मुसलमानों से अपील की है कि कोरोना की वजह से एहतियात बरतें और घर से नमाज-रोजा करें.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

रमजान को लेकर सरकारें सतर्क

लॉकडाउन के बीच रमजान को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने निर्देश जारी किए हैं. प्रशासन ने धर्मगुरुओं, मौलवियों और मौलानाओं से संवाद स्थापित कर यह तय किया है सहरी और इफ्तार के समय किसी भी प्रकार की भीड़ इकट्ठी नहीं होनी चाहिए.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

योगी आदित्यनाथ ने लोगों से शहरी और इफ्तार घर पर ही करने की अपील की है, जिसका मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी मुख्यमंत्री की अपील का समर्थन किया है.

इसी तरह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी साफ कह चुके हैं कि कोरोना महामारी के चलते रमजान में भी कोई ढील नहीं दी जा सकती है. हालांकि, मनीष सिसोदिया ने कहा कि अजान के लिए कोई पाबंदी नहीं है. लॉकडाउन में मस्जिदों में नमाज़ के लिए इकट्ठा होने या किसी अन्य धार्मिक स्थल पर पूजा आदि के लिए लोगों के इकट्ठा होने पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी.

हरियाणा सरकार ने भी मुस्लिमों से रमजान को लेकर विशेष अपील है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि रमजान का महीना शुरू हो रहा है, इस बार सामाजिक दूरी रखते हुए इसे मनाएं. घर पर ही रहकर नमाज-रोजा अदा करें. पंजाब, कर्नाटक समेत कई राज्यों ने लोगों से इस त्योहार पर सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की है.

Advertisement
Advertisement