दिल्ली के चुनावी दंगल में सियासी दलों की उम्मीदों को धोबीपाट मारने वाली आम आदमी पार्टी की उम्मीदें बढ़ गई हैं. अब लोकसभा चुनाव की तरफ देख रही है आम आदमी पार्टी. हौसला इतना बढ़ गया है कि कांग्रेस के युवराज के खिलाफ चुनाव में उतरने की बात होने लगी है. सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी के खिलाफ कुमार विश्वास को चुनाव में उतारने की बात हो रही है. हालांकि पार्टी ने अभी इसका खुलासा नहीं किया है लेकिन कुमार विश्वास ने इतना जरूर कहा है कि अगर पार्टी कहेगी तो वो राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं.
दरअसल, जैसे ही ये बात मीडिया में आई कांग्रेस नेताओं ने कुमार विश्वास पर हमला तेज कर दिया. केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने कुमार विश्वास को जोकर कहा तो जगदंबिका पाल ने धरतीपकड़ बताया. नेताओं की इस बयानबाजी की वजह से कहीं मसला सुर्खियों न आ जाए इसलिए पार्टी हरकत में आ गई और फरमान जारी कर दिया. कांग्रेस ने अपने सभी नेताओं और प्रवक्ताओं को राहुल बनाम कुमार विश्वास मसले पर कुछ भी न कहने की नसीहत दी है. पार्टी ने फरमान जारी करके कहा है कि अमेठी के चुनाव के मामले में या किसी की उम्मीदवारी के मसले पर बयान न दिया जाए.
नेताओं पर पार्टी के इस फरमान का असर होगा या नहीं ये तो आने वाले समय ही बताएगा. पर अमेठी से कुमार विश्वास को चुनाव लड़ाने की ओर इशारे देकर AAP ने मीडिया को एक और मुद्दा जरूर दे दिया है.
इस बीच, जब कुमार विश्वास से अमेठी से चुनाव लड़ने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, अगर पार्टी तय करती है तो राजनीति में परिवारवाद के मुख्य स्तंभ के खिलाफ जरूर चुनाव लड़ूंगा. मैं एक कवि हैं और मेरे सामने होंगे कांग्रेस के शहजादे, और यह भी सच है कि जब भी कवि और युवराज के बीच आमने-सामने आए हैं, जीत कवि की हुई.