scorecardresearch
 

रेल किराए में हुई वृद्धि का राजनीतिकरण ना हो: चिदंबरम

विभिन्न श्रेणियों के लिए रेल किराए में बुधवार को की गई वृद्धि की घोषणा को सरकार ने मजबूत आर्थिक फैसला करार दिया है. गुरुवार को वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने किराया वृद्धि पर इस आशय का मंतव्य दिया.

Advertisement
X
पी. चिदंबरम
पी. चिदंबरम

विभिन्न श्रेणियों के लिए रेल किराए में बुधवार को की गई वृद्धि की घोषणा को सरकार ने मजबूत आर्थिक फैसला करार दिया है. गुरुवार को वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने किराया वृद्धि पर इस आशय का मंतव्य दिया.

मंत्रिमंडल की बैठक के बाद चिदंबरम ने कहा कि सभी श्रेणियों के रेल किराए में वृद्धि मजबूत आर्थिक फैसला है और इसका राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए. किराए में पिछले 10 साल से कोई वृद्धि नहीं की गई.

बुधवार को किराया वृद्धि की घोषणा करते हुए रेल मंत्री पवन बंसल ने कहा कि बढ़ा किराया 21 जनवरी की मध्य रात्रि से लागू होगा. भाजपा, वाम दलों और तृणमूल कांग्रेस ने किराया वृद्धि को गरीब विरोधी करार दिया है. चिदंबरम ने कहा कि विपक्ष सिर्फ विरोध जताने के लिए किराया वृद्धि का विरोध कर रहा है.

Advertisement
Advertisement