सप्रंग के एक महत्वपूर्ण सहयोगी द्रमुक ने गुरुवार को कहा है कि वह गरीबों को प्रभावित करने वाले किसी भी तरह के किराये में वृद्धि का समर्थन नहीं करेगी और पार्टी के सांसद हालिया रेल किराये में बढ़ोतरी के मुद्दे को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के समक्ष उठाएंगे.
बुधवार को पवन कुमार बंसल द्वारा रेल किराए में बढ़ोतरी संबंधी घोषणा किये जाने के बारे में जब संववाददाताओं ने पार्टी प्रमुख एम करूणानिधि से पूछा तो उन्होंने कहा कि ऐसे किसी भी बढ़ोतरी का समर्थन नहीं करती है जिससे गरीब पर प्रभाव पड़े.
एक अन्य सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि पार्टी सांसदों के जरिए यह मुद्दा प्रधानमंत्री के समक्ष उठाया जाएगा. बजट पूर्व उपाय में सरकार ने सभी दर्जे के रेल यात्री किराए में बढ़ोतरी की घोषणा की है. यह 21 जनवरी से लागू होगा जिससे सरकार को एक साल में अतिरिक्त 6,600 करोड़ रुपये की आमदनी होगी. एक दशक में इस तरह की यह पहली बढ़ोतरी है.