उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 11 और लोकसभा की एक सीट के लिए हुए उपचुनाव में बसपा को 9 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल हुई है जबकि कांग्रेस को फिरोजाबाद लोकसभा तथा लखनऊ पश्चिम सीट पर जीत मिली है.
सपा के हाथ से निकली फिरोजाबाद लोकसभा सीट
वाराणसी की कोलअसला सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार अजय राय विजयी रहे हैं जबकि भाजपा और सपा को कोई सीट नही मिली है. आधिकारिक चुनाव परिणाम के अनुसार फिरोजाबाद लोकसभा सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार सिने अभिनेता राज बब्बर ने अपनी निकटतम प्रतिद्वन्द्वी सपा उम्मीदवार एवं पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधु डिम्पल यादव को 85 हजार से अधिक मतों के अन्तर से हरा दिया है जबकि कांग्रेस के श्याम किशोर शुक्ल ने लखनऊ पश्चिमी विधानसभा सीट पर भाजपा के अमितपुरी को दो हजार से अधिक वोटो से हरा दिया है. संत कबीर नगर जिले की हैसर बाजार (सु) विधानसभा सीट बसपा के दशरथ सिंह चौहान ने जीत ली है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी कांग्रेस के नीलमणि को 8 हजार से अधिक के मतों के अंतर से हराया है जबकि सुल्तानपुर जिले की इसौली विधानसभा सीट बसपा के उम्मीदवार चन्द्रभद्र सिंह उर्फ सोनू सिंह ने जीत ली है और उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी कांग्रेस के जयनारायण तिवारी को 49 हजार से अधिक मतों से परास्त किया है.
बसपा का जलवा है बरकरार
ललितपुर सीट पर बसपा उम्मीदवार सुमन देवी कुशवाहा ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी सपा के चन्द्रभूषण सिंह को 14 हजार से अधिक वोटों से हरा दिया है. यह सीट सुमन देवी के पति नाथू राम कुशवाहा के निधन से खाली हुई थी. जौनपुर की रारी विधानसभा सीट पर बसपा के राजदेव सिंह ने सपा के ओमप्रकाश दुबे को 12,586 मतो से पराजित किया. यह सीट पिछले चुनाव में जनता दल (यू) के टिकट पर जीते धनंजय सिंह के इस्तीफे से खाली हुई थी. पडरौना विधानसभा सीट बसपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस से छीन ली. मौर्य ने कांग्रेस प्रत्याशी केन्द्रीय मंत्री आरपीएन सिंह की मां मोहनी देवी को तीसरे स्थान पर ढकेल दिया. मौर्य ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी सपा के शाकिर अली को 53024 मतो के भारी अंतर से पराजित किया है.
भाजपा और सपा को कुछ नहीं मिला
समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव को उनके गृह जनपद और गढ़ इटावा जिले मे करारा झटका लगा है और बसपा के उम्मीदवार महेन्द्र सिंह राजपूत ने इटावा सदर सीट पर सपा के विमल भदौरिया को 32 हजार से अधिक मतों के अन्तर हरा दिया है जबकि भर्थना विधानसभा पर बसपा के उम्मीदवार शिव प्रसाद यादव ने सपा के प्रदीप यादव को 15000 से अधिक मतों से हरा दिया है. शाहजहांपुर जिले की पुवायां सीट पर बसपा के धीरेन्द्र प्रसाद ने कांग्रेस के चेतराम राम को 27 हजार से अधिक मतों के अन्तर से हराया है जबकि झांसी सीट पर बसपा के कैलाश साहू ने निर्दलीय उम्मीदवार विजेन्द्र व्यास को मात्र नौ वोटों से हरा दिया है. वाराणसी की कोलअसला सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार अजय राय ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी बसपा के जे पी मिश्र को 8 हजार मतों से हरा दिया. इस प्रकार सात नवम्बर को 11 विधानसभा सीटो के लिए हुए उपचुनाव में सत्तारूढ़ बसपा ने 9, कांग्रेस ने एक तथा एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार ने जीती है जबकि फिरोजाबाद लोकसभा सीट कांग्रेस के कब्जे में गयी है.