scorecardresearch
 
Advertisement

Bharat Bandh: केरल में भारत बंद का असर, हाउस बोट पर फंसे नोबेल पुरस्कार विजेता

aajtak.in | 08 जनवरी 2020, 11:30 PM IST

Bharat Bandh Updates  देश के कई ट्रेड यूनियन की तरफ से आज भारत बंद बुलाया गया है, इस दौरान कई हिस्सों में प्रदर्शन हो रहा है. ये भारत बंद केंद्र सरकार की आर्थिक और जन विरोधी नीतियों के खिलाफ बुलाया गया है. बंगाल के कई हिस्सों में ट्रेन को रोका गया है और बसों में तोड़फोड़ की गई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस भारत बंद का समर्थन किया है.

6:12 PM (5 वर्ष पहले)

केरल में हाउस बोट पर फंसे नोबेल पुरस्कार विजेता

Posted by :- Rachit kumar
केरल सरकार के मेहमान के तौर पर आए नोबेल पुरस्कार विजेता माइकल लेविट भारत बंद विरोध के कारण कुट्टनाड में एक हाउस बोट पर फंस गए. भारत बंद के समर्थकों ने बोट को ही ब्लॉक कर दिया. केंद्र सरकार की जनता विरोधी और राष्ट्रविरोधी नीतियों के विरोध में 10 ट्रेड यूनियन्स ने भारत बंद बुलाया है.
12:57 PM (6 वर्ष पहले)

बंगाल में कई ट्रेनें रद्द

Posted by :- Mohit Grover
बंगाल में भारत बंद का व्यापक असर दिख रहा है. अभी तक हावड़ा से कुल 42 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. हालांकि, सरकारी दफ्तरों में 90 फीसदी से अधिक उपस्थिति दर्ज की गई है.
12:35 PM (6 वर्ष पहले)

दिल्ली-पंजाब में भी भारत बंद का असर

Posted by :- Mohit Grover
बंगाल के अलावा दिल्ली, पंजाब में भी भारत बंद का असर दिख रहा है. पंजाब के अमृतसर में प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक पर जाम लगाया तो वहीं दूसरी ओर दिल्ली में ट्रेड यूनियन की तरफ से मार्च निकाला गया.
11:55 AM (6 वर्ष पहले)

बंगाल में बस में तोड़फोड़

Posted by :- Mohit Grover
बंगाल के कूच बिहार में भारत बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों ने एक सरकारी बस में तोड़फोड़ की है. बंगाल में प्रदर्शनकारियों के द्वारा लगातार बस को रोका जा रहा है और हाइवे में जाम लगाया जा रहा है.
Advertisement
11:44 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
देश के कई हिस्सों में भले ही भारत बंद का असर दिख रहा हो, लेकिन आज भी मुंबई के डिब्बेवालों का काम जारी है.
11:43 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
10:51 AM (6 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र सरकार ने किया भारत बंद का समर्थन

Posted by :- Mohit Grover
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री अशोक चव्हाण ने कहा है कि वह ट्रेड यूनियन के द्वारा बुलाए गए भारत बंद का समर्थन करते हैं.
10:35 AM (6 वर्ष पहले)

चेन्नई में हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारी

Posted by :- Mohit Grover
भारत बंद के दौरान चेन्नई में कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है. देश के कई हिस्सों में भारत बंद के तहत प्रदर्शन किया जा रहा है, इस दौरान बंगाल में ट्रेन रोकी गई है तो वहीं हाइवे को भी जाम कर दिया गया है.
10:05 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
Advertisement
9:52 AM (6 वर्ष पहले)

भारत बंद को राहुल गांधी का समर्थन

Posted by :- Mohit Grover
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत बंद का समर्थन किया है. राहुल ने ट्वीट कर लिखा है कि मोदी सरकार की आर्थिक विरोधी नीतियों के खिलाफ जो आवाज उठाई जा रही है, उन कर्मचारियों को वो सलाम करते हैं.
9:06 AM (6 वर्ष पहले)

ओडिशा में भी भारत बंद का असर

Posted by :- Mohit Grover
बंगाल के बाद अब ओडिशा में भी भारत बंद का असर दिख रहा है. भुवनेश्नर में कांग्रेस समर्थित ट्रेड यूनियन के कार्यकर्ताओं ने सड़क को ब्लॉक किया, इसके अलावा ट्रेन को भी रोका गया.
8:34 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
बंगाल में भारत बंद का बड़ा असर दिख रहा है यहां सिलिगुड़ी में राज्य सरकार की बस के ड्राइवर हेल्मेट पहनकर बस चला रहे हैं. ताकि अगर प्रदर्शनकारियों की ओर से कोई हमला किया जाता है, तो उसका सामना किया जा सके.
8:03 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
8:01 AM (6 वर्ष पहले)

ट्रेड यूनियनों की मांग क्या है?

Posted by :- Mohit Grover
जिन ट्रेड यूनियन ने भारत बंद बुलाया है, उनका दावा है कि केंद्र सरकार की ओर आर्थिक और जन विरोधी नीतियों को लागू किया जा रहा है. इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा लाए जा रहे लेबर लॉ का भी विरोध किया जा रहा है. स्टूडेंट यूनियन की ओर से शिक्षण संस्थानों में फीस बढ़ाने का विरोध किया जा रहा है. यूनियन की मांग है कि केंद्र सरकार का कर्मचारियों से बातकर नीतियों को आगे बनाना चाहिए.

यूनियन की तरफ से 13 प्वाइंट की मांग रखी गई हैं, जिनमें आम लोगों की जरूरत वाली चीजों के बढ़ते दाम को काबू करना भी शामिल है. पब्लिक डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम, बेरोजगारी, महंगाई पर काबू पाने के लिए नीति बनाना.
इसके अलावा जो मुख्य मांग है कि मजदूरों की तन्ख्वाह बढ़ाना, इस मांग को काफी लंबे समय से रखा जा रहा है. यूनियन की मांग है कि यूनियन मजदूरों की न्यूनतम तन्ख्वाह 21 हजार रुपये प्रति माह होनी चाहिए.

यूनियन की कुछ और मांगें...

सोशल हेल्थ सर्विस में खुद को शामिल करना

मजदूरों को मिड डे मील मिलना

6000 रुपये की न्यूनतम पेंशन

पब्लिक सेक्टर बैंक के मर्जर का विरोध
Advertisement
7:59 AM (6 वर्ष पहले)

बंगाल में भारत बंद का असर...

Posted by :- Mohit Grover
ट्रेड यूनियनों के द्वारा बुलाए गए भारत बंद का असर दिखने लगा है. बंगाल के गुवाहाटी, ईस्ट मिदनापुर में प्रदर्शनकारियों ने ट्रांसपोर्ट को रोकना शुरू कर दिया है. बंद समर्थकों ने NH-41 को जाम कर दिया है. इसके अलावा हावड़ा में ट्रेन भी रोक दी गई है.
7:42 AM (6 वर्ष पहले)

एयरलाइंस की ओर से जारी है अलर्ट

Posted by :- Mohit Grover
सभी एयरलाइंस कंपनियों ने भारत बंद को देखते हुए अलर्ट जारी किया है. इसमें यात्रियों से अपील की गई है कि आज सड़कों पर भारत बंद की वजह से प्रोटेस्ट या ट्रैफिक हो सकता है, ऐसे में समय के अनुसार घर से निकलें ताकि समय पर एयरपोर्ट पहुंच सकें. स्पाइसजेट, इंडिगो, विस्तारा समेत कई कंपनियों इस संदेश को यात्रियों के लिए जारी किया है.

7:41 AM (6 वर्ष पहले)

खुले रहेंगे स्कूल..

Posted by :- Mohit Grover

इस भारत बंद में अभी किसी तरह से स्कूल बंद होने का ऐलान नहीं किया गया है. बेंगलुरु, दिल्ली समेत बड़े शहरों में जो बंद का असर है उनमें अभी तक स्कूल बंद का ऐलान नहीं किया गया है.
7:41 AM (6 वर्ष पहले)

बैंक सर्विस पूरी तरह से बंद

Posted by :- Mohit Grover

ट्रेड यूनियन द्वारा बुलाए गए इस बंद को पब्लिक सेक्टर बैंक का समर्थन मिला है. इसी की वजह से आज देश में कई बैंक बंद रहेंगे, यानी इस इसके चलते आम लोगों को कैश की किल्लत हो सकती है. क्योंकि बैंक बंद होने की वजह से पैसे निकासी के लिए एटीएम पर भीड़ मिल सकती है.
7:41 AM (6 वर्ष पहले)

मोदी सरकार की राष्ट्र विरोधी नीतियां?

Posted by :- Mohit Grover

संगठनों की ओर से दावा किया गया है कि मोदी सरकार की नीतियों की वजह से देश की अर्थव्यवस्था को खतरा पहुंचा है और आम आदमी को नुकसान हुआ है. यही कारण है कि इस बंद को बुलाया गया है. ये बंद केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार से मुलाकात के बाद बुलाया गया है. इस बंद में दस से अधिक संगठन शामिल होंगे.
Advertisement
7:41 AM (6 वर्ष पहले)

आज भारत बंद!

Posted by :- Mohit Grover
देश के कई ट्रेड यूनियन और संगठनों ने आज भारत बंद का ऐलान किया है. इस भारत बंद का असर देश के बैंकिंग, ट्रांसपोर्ट सेक्टर पर पड़ सकता है. केंद्र सरकार की ‘एंटी नेशनल’, अर्थव्यवस्था विरोधियों नीतियों के खिलाफ इस बंद को बुलाया गया है. संगठन की ओर से दावा किया गया है कि इस भारत बंद में 25 करोड़ लोग शामिल होंगे.
Advertisement
Advertisement