पश्चिम बंगाल में बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के बीच छिड़ी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. बीजेपी के नेता एक ओर ममता बनर्जी को जय श्रीराम लिखे पोस्टकार्ड भेज रहे हैं, वहीं अब केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने टीएमसी पर ममता बनर्जी जिंदाबाद का मैसेज भेजने का आरोप लगाया है.
मंगलवार को ट्विटर पर बाबुल सुप्रियो ने लिखा, '#TMchhi ने हमारे पर्सनल नम्बर्स को इंटरनेट पर लीक कर अपने #TMChhi समर्थको को निर्देश दिया है कि हमे 'ममता बनर्जी ज़िंदाबाद' मैसेज करें. कोई बात नहीं. हम तैयार है. दीदी गेट वेल सून.'
#TMchhi has leaked our personal numbers in the net and have asked #TMchhi supporters to message us ‘Mamata Banerjee Zindabaad’ 👇 😂😂 *No Poblem* • Bring it on - we’re ready 🤘 pic.twitter.com/4yandYCrZN
— Babul Supriyo (@SuPriyoBabul) June 3, 2019
इससे पहले सोमवार को बाबुल सुप्रियो ने कहा था, 'ममता एक अनुभवी नेता हैं, लेकिन कुछ समय से उनके बर्ताव में असामान्य और अजीब सा बदलाव आया है. उन्हें पद की गरिमा के अनुरूप दिमाग को स्थिर रखना चाहिए. उन्हें कुछ दिन आराम करना चाहिए. वे बंगाल में बीजेपी की मौजूदगी से बौखला गईं हैं. हम दीदी को गेट वेल सून कार्ड भेजेंगे.'
बंगाल में क्यों छिड़ी है जंग
दरअसल, पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव में बीजेपी, टीएमसी के बराबर खड़ी हो गयी है. बीजेपी 42 सीटों वाले बंगाल में 2 से 18 पर पहुंच गई है और टीएमसी 34 से 22 पर. अब बीजेपी की निगाहें बंगाल विधानसभा चुनाव पर हैं. इससे पहले बीजेपी ने जयश्री राम के मुद्दे पर ममता बनर्जी को घेरने की कोशिश कर रही है. ममता बनर्जी को बीजेपी के कार्यकर्ता जय श्रीराम लिखा पोस्टकार्ड भेज रहे हैं.
बांग्ला बनाम गैर बांग्ला की लड़ाई
ममता बनर्जी लड़ाई को बांग्ला बनाम गैर बांग्ला में बदलने की राजनीति पर बढ़ रही हैं. उन्होंने ट्विटर और फेसबुक पर नई डीपी डाली है. नई डीपी में महात्मा गांधी के साथ, सुभाष चंद्र बोल, भगत सिंह, मातंगिनी हाजरा, रवींद्रनाथ टैगोर और काजी नजरूल इस्लाम की तस्वीरों के साथ जय हिंद, जय बांग्ला लिखा हुआ है.
ममता ने तुड़वाया बीजेपी दफ्तर का ताला
उत्तर 24 परगना में खुद ममता बनर्जी बीजेपी दफ्तर का ताला तोड़ने पहुंचीं. टीएमसी का दावा है कि ये उसका दफ्तर है जिसे बीजेपी ने कब्जा कर लिया था. ममता बनर्जी ने खुद ही बिल्डिंग की गेट पर अपनी पार्टी का निशान पेंट किया. अब बीजेपी कह रही है कि ममता बनर्जी बंगाल को पाकिस्तान बनाना चाहती है.
बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं में झड़प
सोमवार को बंगाल के हुगली में जीत का जश्न मनाने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं का विजय जुलूस निकल रहा था. तभी बमबाजी होने लगी. बीजेपी का आरोप है कि हमला टीएमसी कार्यकर्ताओं ने किया. तो तृणमूल के कार्यकर्ता हिंसा के लिए बीजेपी के जिम्मेदार ठहरा रहे. इसके अलावा बंगाल के कई इलाकों में बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं में झड़प हुई है.