scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़ के नया रायपुर में बनेगा एशिया का सबसे बड़ा बोटेनिकल गार्डन

छत्तीसगढ़ की नई राजधानी नया रायपुर में एशिया का सबसे बड़ा बोटेनिकल गार्डन बनेगा. छत्तीसगढ़ की रमन सिंह सरकार ने नया रायपुर के खंडवा गांव के नजदीक एशिया महाद्वीप के सबसे बड़े बोटेनिकल गार्डन के लिए काम शुरू कर दिया है.

Advertisement
X

छत्तीसगढ़ की नई राजधानी नया रायपुर में एशिया का सबसे बड़ा बोटेनिकल गार्डन बनेगा. छत्तीसगढ़ की रमन सिंह सरकार ने नया रायपुर के खंडवा गांव के नजदीक एशिया महाद्वीप के सबसे बड़े बोटेनिकल गार्डन के लिए काम शुरू कर दिया है.

राज्य में ईको-टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए यह विश्व स्तरीय वनस्पति उद्यान 153 हेक्टेयर के रकबे में खंडवा जलाशय और वहां बनने वाले जंगल सफारी के नजदीक बनाया जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि इस सिलसिले में राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान लखन के वैग्यानिक आर.के. राय और छत्तीसगढ़ राज्य वन अनुसंधान संस्थान रायपुर के संचालक के.सी. यादव तथा वन वैग्यानिकों की संयु टीम ने नया रायपुर में इस वनस्पति उद्यान के निर्माण के लिए स्थल निरीक्षण किया. केसी यादव ने यादव ने बताया कि यह वनस्पति उद्यान विभिा प्रजातियों के पेड़-पौधों के संरक्षण और संवर्धन के लिए एक अनुसंधान केन्द्र के रूप में भी काम करेगा, जो वनस्पति विग्यान के विद्यार्थियों और प्राध्यापकों सहित शोध छात्रों के लिए भी उपयोगी होगा.इस वनस्पति उद्यान में छाीसगढ़ के सभी जिलों में मिलने वाले वानस्पतिक पौधों को वैग्यानिक रूप से रोपा जाएगा और उनके जर्म प्लाज्म भी सुरक्षित रखे जाएंगे.

Advertisement

वनस्पति उद्यान की कार्य योजना के तहत वहां विभिा प्रजातियों के पौधों के लिए अलग-अलग संरक्षण गृह भी बनेंगे, जिनमें पाम हाउस, कैक्टाई हाउस, बोन्साई हाउस, साईकेड हाउस, फर्न हाउस, मॉस हाउस आदि के साथ तितलियों का एक उद्यान (बटर फ्लाई गार्डन) भी बनाया जाएगा.यादव ने बताया कि वनस्पति उद्यान में सुन्दरता के लिए सजावटी पौधों की नर्सरी भी होगी. इसके अलावा वहां पर औषधीय पौधों का भी एक उच्च स्तरीय बगीचा बनाया जाएगा.

विभिन्न प्रजातियों के जलीय पौधों के संरक्षण और संवर्धन के लिए वहां पर्याप्त संख्या में तालाब भी बनाए जाएंगे. वनस्पति उद्यान के इस प्रोजेक्ट के यिान्वयन की जिम्मेदारी राज्य सरकार के वन अनुसंधान संस्थान को सौंपी गयी है.

Advertisement
Advertisement