टाइम्स नाऊ के पूर्व एडिटर इन चीफ और न्यूज एंकर अर्नब गोस्वामी जल्द ही अपना नया चैनल लॉन्च कर सकते हैं. उनके टाइम्स नाऊ छोड़ने के बाद से ही ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि वह खुद का
चैनल लांच करेंगे. अर्नब के नए चैनल का नाम 'रिपब्लिक' होगा, टाइम्स नाऊ पर अपने आखिरी शो होस्ट करने के ठीक एक महीने बाद अर्नब ने अपने नए वेंचर की घोषणा की.
इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक अर्नब अपने नए चैनल को 2017 में उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले लांच करेंगे, अभी वह अपनी टीम के साथ इसकी तैयारियों में जुटें है. गौरतलब है कि अर्नब गोस्वामी ने 1 नवंबर को टाइम्स नाऊ के एडिटर-इन-चीफ के पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद उन्होंने मीडिया के स्वंतत्र होने की बात की थी.
अर्नब के नए चैनल आने की खबर आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई
Arnab Goswami #Republic pic.twitter.com/36Lj2OpjHD
— Maithun Legion (@Being_Humor) December 15, 2016
#ArnabGoswami Returns !
— PhD in Bak*****!! (@Atheist_Krishna) December 15, 2016
. pic.twitter.com/QvydaXyxeZ
Confirmed sources say, Arnab's channel will be called 'REPUBLIC' & not 'Republic'
— Ra_Bies (@Ra_Bies) December 15, 2016