scorecardresearch
 

जल्द अपना चैनल लांच करेंगे अर्नब, 'रिपब्लिक' होगा नाम

इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक अर्नब अपने नए चैनल को 2017 में उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले लांच करेंगे, अभी वह अपनी टीम के साथ इसकी तैयारियों में जुटें है.

Advertisement
X
अपना चैनल लांच करेंगे अर्नब
अपना चैनल लांच करेंगे अर्नब

टाइम्स नाऊ के पूर्व एडिटर इन चीफ और न्यूज एंकर अर्नब गोस्वामी जल्द ही अपना नया चैनल लॉन्च कर सकते हैं. उनके टाइम्स नाऊ छोड़ने के बाद से ही ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि वह खुद का चैनल लांच करेंगे. अर्नब के नए चैनल का नाम 'रिपब्लिक' होगा, टाइम्स नाऊ पर अपने आखिरी शो होस्ट करने के ठीक एक महीने बाद अर्नब ने अपने नए वेंचर की घोषणा की.

इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक अर्नब अपने नए चैनल को 2017 में उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले लांच करेंगे, अभी वह अपनी टीम के साथ इसकी तैयारियों में जुटें है. गौरतलब है कि अर्नब गोस्वामी ने 1 नवंबर को टाइम्स नाऊ के एडिटर-इन-चीफ के पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद उन्होंने मीडिया के स्वंतत्र होने की बात की थी.

Advertisement

अर्नब के नए चैनल आने की खबर आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई

Advertisement
Advertisement