scorecardresearch
 

पति की मौत की Breaking News पढ़ने वाली एंकर बोलीं- उन्होंने मुझे जीना सिखाया

छत्तीसगढ़ के चैनल आईबीसी 24 की एंकर सुप्रीत कौर ने पति की मौत के बाद पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में पति के बाद के दुखद पलों को शेयर किया. इंटरव्यू में सुप्रीत ने कहा कि मेरे पति ही मेरी जिंदगी थे. उन्होंने मुझे खुश रहना सिखाया था. 

Advertisement
X
छत्तीसगढ़ के चैनल आईबीसी 24 की एंकर सुप्रीत कौर
छत्तीसगढ़ के चैनल आईबीसी 24 की एंकर सुप्रीत कौर

छत्तीसगढ़ के चैनल आईबीसी 24 की एंकर सुप्रीत कौर ने पति की मौत के बाद पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में पति के बाद के दुखद पलों को शेयर किया. इंटरव्यू में सुप्रीत ने कहा कि मेरे पति ही मेरी जिंदगी थे. उन्होंने मुझे खुश रहना सिखाया था.

 गौरतलब है कि सुप्रीत महासमुंद जिले में हुए सड़क हादसे की खबर पढ़ रही थी. इसी हादसे में उनके पति हर्षद कवादे की भी मौत हो गई. इस घटना के वायरल होने के बाद हर कोई उनके जज्बे को सलाम कर रहा है.

पति के घर में है सुप्रीत,  पिता को भी हो गई मौत

सुप्रीत फिलहाल दुर्ग में अपने पति के घर पर हैं. जब उन्हें पता चला कि पूरी दुनिया उनके जज्बे को सलाम कर रही हैं, तो उनकी आंखें नम हो गई. सुप्रीत के मुताबिक मेरे पति जब भी पूछते थे कि मैं कहां पर हो तो मैं कहती थी टीवी खोलो पता लग जाएगा.

Advertisement

इंटरव्यू में सुप्रीत ने बताया कि मैं बहुत रिजर्व हूं पर मेरे पति ने मुझे खुलकर जीना सिखाया. उन्होंने हमेशा मेरी पत्रकारिता को सराहा. इस दुखद घड़ी में मुझे सपोर्ट करने के लिए सभी का धन्यवाद करती हूं. बता दें कि सुप्रीत चार साल पहले एक रोड एक्सीडेंट में अपने पिता को खो चुकी हैं.

नहीं है कोई बेटी

सु्प्रीत के ससुराल वालों का कहना है कि मीडिया में झूठ फैलाया जा रहा है कि दोनों की एक बेटी भी है. सुप्रीत मूलतः भिलाई की रहने वाली हैं. उनकी दो साल पहले बिजनेसमैन हर्षद कवादे से शादी हुई थी. सुप्रीत रायपुर में अपने पति के साथ किराए के घर में रहती थी.

Advertisement
Advertisement