पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को राज्य के 20वें जिले के रूप में अलीपुरद्वार के नाम की घोषणा की. यह जिला राज्य के जलपाईगुड़ी जिले का विभाजन कर बनाया गया है.
ममता बनर्जी ने एक आधिकारिक समारोह में नए जिले के बारे में कहा कि उनकी सरकार अलीपुरद्वार में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने पर जोर देगी, जिसमें अलीपुरद्वार, शमुक्तला, कुमारग्राम, फलकता, बीरपाड़ा, कलछिनी, जयगांव और मदारीहाट नामक आठ विकास खंड शामिल हैं.
ममता बनर्जी ने कहा, 'हम यहां पर्यटन को बढ़ावा देने के क्रम में कई व्यापारिक घरानों और चैंबर्स से सलाह ले रहे हैं.' ममता ने नए जिले के गठन का निर्णय लोगों के लिए सेवाओं में तेजी लाने के लिए लिया. उन्होंने कहा कि जिले का बंटवारा जिले के लोगों द्वारा अर्से से उठाई जा रही मांग थी.
ममता ने बताया कि अब से 25 जून को अलीपुरद्वार दिवस के रूप में मनाया जाएगा. उन्होंने कहा, 'अलीपुरद्वार में अब जयंती, राजाभटखवा, जलदापाड़ा, चिलपता सहित अन्य पर्यटन स्थल शामिल हैं.' ममता ने सुगमता बढ़ाने के लिए जिले में हेलिकॉप्टर सेवाएं शुरू करने की योजना की भी घोषणा की.