भूकंप की वजह से हुई जबरदस्त तबाही के बाद भारत लगातार अपनी ओर से नेपाल को हरसंभव मदद कर रहा है. इस बीच एयर इंडिया ने ये ऐलान किया है कि वो काठमांडू के लिए अतिरिक्त उड़ानों की व्यवस्था करेगी. साथ ही भारत की ओर से भेजी जाने वाली राहत सामग्री को मुफ्त काठमांडू तक पहुंचाएगी.
शनिवार को एयर इंडिया की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में इस बात का ऐलान किया. एयर इंडिया ने 2 अतिरिक्त एयरबस का इंतजाम किया है जिसे रविवार को काठमांडू के लिए रवाना किया जाएगा. साथ ही एयर इंडिया दिल्ली और कोलकाता से राहत सामग्री भी काठमांडू पहुंचाएगी. ये सेवा बिल्कुल मुफ्त होगी.
रविवार को काठमांडू रवाना होने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI 1215 सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर काठमांडू के लिए उड़ान भरेगी वहीं AI 1247 सुबह 7 बजे काठमांडू रवाना होगी.
गौरतलब है कि नेपाल में आए जबरदस्त भूकंप के बाद मरनेवालों की संख्या हजार के पार चली गई है. कई लोग अभी भी फंसे हुए हैं जिसमें कई भारतीय भी शामिल हैं.