scorecardresearch
 

महिलाओं के लिए खास रहा 'वूमेंस डे', हवा में किया सेलिब्रेट

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर एयर इंडिया ने अपनी महिला कर्मचारियों को खास तोहफा दिया. एयर इंडिया ने उन महिला कर्मचारियों को हवाई यात्रा कराई जो कभी प्लेन में नहीं बैठीं थीं.

Advertisement
X
एयर इंडिया ने महिला कर्मचारियों को कराई हवाई यात्रा
एयर इंडिया ने महिला कर्मचारियों को कराई हवाई यात्रा

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर एयर इंडिया ने अपनी महिला कर्मचारियों को खास तोहफा दिया. एयर इंडिया ने उन महिला कर्मचारियों को हवाई यात्रा कराई जो कभी प्लेन में नहीं बैठीं थीं.

'ड्रीम फ्लाइट' में कराया सफर
एयर इंडिया ने इस फ्लाइट को एक खास नाम भी दिया. इसे 'ड्रीम फ्लाइट' नाम दिया गया. इस फ्लाइट में सिर्फ महिलाओं को ही यात्रा कराई गई. फ्लाइट में 72 महिलाओं को हवाई यात्रा कराई गई. इनमें 52 महिला एयर इंडिया की कर्मचारी थीं. बाकी 20 मीडियाकर्मियों को भी सफर कराया गया.

पायलट भी महिला
दिलचस्प बात ये है कि विमान को उड़ाने वाली पायलट भी महिलाएं थीं. इस विमान ने सुबह करीब 10.30 बजे उड़ान भरी. गुड़गांव, रेवाड़ी और जयपुर जैसे शहरों के ऊपर उड़ता हुआ करीब एक घंटे तक बादलों के बीच आसमान में उड़ता रहा.

महिलाओं में खुशी
पहली बार हवाई यात्रा कर रही रेनू ने बताया- 'मुझे तो यकीन ही नहीं हो रहा है कि मेरा बचपन का सपना पूरा हो रहा है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं अपनी जिंदगी में कभी हवाई सफर कर पाउंगी, मैं आज बहुत खुश हूं. रेनू ही नहीं एयर इंडिया की इस 'ड्रीम फ्लाइट' ने तमाम महिलाओं का 'ड्रीम' पूरा किया.

Advertisement
Advertisement