उच्चतम न्यायालय मुम्बई हमलों में बरी किए गए दो आरोपियों के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार के आग्रह पर सुनवाई करने को सहमत हो गया.
मुंबई हमले के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने फहीम अंसारी, सबाउद्दीन को नोटिस भेजा है. न्यायमूर्ति आफताब आलम ने हालांकि राज्य सरकार को स्पष्ट किया कि यह एक कमजोर मामला है. गौरतलब है कि हाईकोर्ट ने इन दोनों को बरी कर दिया था.