मुंबई हमलों की जांच कर रही क्राइम ब्रांच को एक अहम कामयाबी तब मिली, जब एक आरोपी फहीम अंसारी ने पूछताछ में कई राज उगल दिए. फहीम ने कबूल किया है कि आतंकियों को नरीमन हाउस समेत होटल ताज और ट्राइडेंट की पूरी जानकारी उसने ही दी थी.