डबल ट्रैप के स्टार निशानेबाज रंजन सोढी ने फिर से विश्व खिताब जीत कर पहला भारतीय होने का गौरव हासिल किया.
| चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करेंhttp://m.aajtak.in/regular/chehra-pehchane-jeete-inam.php |
मौजूदा चैम्पियन सोढी ने संयुक्त अरब अमीरात के अल आइन में चीन के बिनयुआन को टाईब्रेकर तक चले मुकाबले में हरा कर एक बार फिर खिताब जीता.
रंजन और बिनयुआन दोनों ने बराबर 200 में से 187 अंक बनाये लेकिन भारतीय निशानेबाज टाईब्रेकर में स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहा.
सोढ़ी इससे पहले क्वालीफायर में बिनयुआन के बाद दूसरे स्थान पर रहे थे लेकिन फाइनल्स में उन्होंने अपने प्रदर्शन में सुधार किया और चीनी निशानेबाज को पीछे छोड़ने में सफल रहे.
सोढ़ी इस प्रतिष्ठित शाट गन विश्व कप फाइनल में जगह बनाने वाले एकमात्र भारतीय थे. सोढ़ी ने स्वर्ण पदक जीतने के बाद कहा, ‘प्रतिष्ठित विश्व कप फाइनल्स में स्वर्ण पदक जीतकर मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं. मुकाबला कड़ा था. उम्मीद है कि मैं इस प्रदर्शन को आगे भी जारी रखूंगा और समय के साथ इससे भी बढ़िया प्रदर्शन करूंगा.’