आंध्र प्रदेश के दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री वाई. एस. राजशेखर रेड्डी की प्रथम पुण्यतिथि पर गुरुवार को उन्हें पूरे प्रदेश में श्रद्धांजलि दी गयी.
मुख्यमंत्री के. रोसैया खराब स्वास्थ्य के चलते पुण्यतिथि कार्यक्रम में भाग नहीं ले सके लेकिन उन्होंने एक वीडियो संदेश के जरिये राजशेखर रेड्डी के साथ अपनी सहभागिता को याद किया.
प्रदेश विधानसभा, कांग्रेस विधायक दल के कार्यालय और रवींद्र भारती सभागार में अलग अलग आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रमों में विधानसभा अध्यक्ष एन. किरण कुमार रेड्डी, गृह मंत्री पी. सबिता रेड्डी, स्वास्थ्य मंत्री डी. नागेंद्र और वरिष्ठ कांग्रेसी विधायक जेसी दिवाकर रेड्डी सहित वरिष्ठ नेताओं ने वाईएसआर को श्रद्धांजलि दी.
नागेंद्र ने संवाददाताओं से कहा कि राजशेखर रेड्डी महान नेता के गुणों से भरपूर शख्सियत थे. उन्होंने हमेशा गरीब लोगों के कल्याण के बारे में सोचा. हम उनके कदमों पर चलेंगे. तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के पूर्व अध्यक्ष बी. करुणाकर रेड्डी ने इस मौके पर तिरुपति मंदिर में यज्ञ आयोजित किया.
विशाखापत्तन में डाक विभाग ने दिवंगत मुख्यमंत्री की स्मृति में एक डाक टिकट जारी किया. विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि किसी शख्सियत के निधन के बाद उसकी स्मृति में आमतौर पर 18 महीने में डाक टिकट जारी किया जाता है लेकिन यह दुर्लभ मामला है जब पहली ही पुण्यतिथि पर डाक टिकट जारी किया गया हो. डाक विभाग इस महान नेता को सम्मान देते हुए अपार प्रसन्न है.