हजारों शोकग्रस्त लोगों ने नम आंखों से शुक्रवार को दिवंगत मुख्यमंत्री वाई एस राजशेखर रेड्डी को अंतिम विदाई दी. रेड्डी को शुक्रवार शाम कडप्पा जिले के उनके पैतृक गांव पुलिवेंदुला में दफना दिया गया.