अब बात मौत पर सियासत की. वो भी एक मुख्यमंत्री की मौत पर की गई सियासत. मेल टुडे अखबार की खबर है कि आंध्रप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाई एस राजशेखर रेड्डी की मौत के बाद उन लोगों के परिवार वालों को पैसे दिए गए, जो सामान्य मौत मरे थे.