scorecardresearch
 

16 अगस्त से तीन दिवसीय पावस महोत्सव

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आगामी 16 अगस्त को तीन दिवसीय पावस महोत्सव का आयोजन किया गया है. संस्कृति मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा 16 अगस्त की शाम सात बजे रवीन्द्र भवन में महोत्सव का शुभारंभ करेंगे.

Advertisement
X

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आगामी 16 अगस्त को तीन दिवसीय पावस महोत्सव का आयोजन किया गया है. संस्कृति मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा 16 अगस्त की शाम सात बजे रवीन्द्र भवन में महोत्सव का शुभारंभ करेंगे.

संस्कृति संचालनालय द्वारा 16 से 18 अगस्त तक आयोजित महोत्सव में ब्रज के आंचलिक गीत -संगीत, ख्यात बांसुरी वादिका देवप्रिया, शुचिस्मिता के बांसुरी-वादन तथा प्रख्यात गायिका देवकी पण्डित के पावस पर केन्द्रित गायन का आनंद लिया जा सकेगा.

पावस महोत्सव के तीन दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन 16 अगस्त को ब्रज के आंचलिक गीत-संगीत, देवप्रिया, शुचिस्मिता का बांसुरी-वादन तथा मुंबई निवासी देवकी पण्डित का गायन होगा.

महोत्सव के दूसरे दिन 17 अगस्त को नयी दिल्ली से आई कविता द्विवेदी का ओडिसी नृत्य तथा कोलकाता के उस्ताद अली अहमद हुसैन खान का शहनाई वादन और अंतिम दिन 18 अगस्त को नयी दिल्ली की अदिति मंगलदास का कथक नृत्य एवं सुनंदा शर्मा का गायन होगा.

Advertisement
Advertisement