जैन धर्म के 24वें र्तीथकर भगवान महावीर की जयंती बिहार के नालंदा जिले के कुंडलपुर गांव में आज धूमधाम से मनायी गयी.
जिला मुख्यालय से करीब सात किलोमीटर दूर भगवान महावीर की जन्मभूमि कुंडलपुर में जैन स्वामी की 10 फुट ऊंची प्रतिमा का परंपरानुसार पंचामृत अभिषेक हुआ. भव्य शोभायात्रा और मंत्रोच्चार के बीच विशाल ‘जन्म कल्याणक’ जुलूस निकला.
इस अवसर पर जुटे बड़ी संख्या में जुटे जैन श्रद्धालुओं को संतों ने भगवान महावीर के बताये रास्ते पर चलने का पाठ पढ़ाया.