scorecardresearch
 

पॉर्न इंडस्ट्री से जुड़े नवराज क्वात्रा की हत्या के तार!

फिल्म फाइनेंसर और चर्चित पंजाबी लेखिका अमृता प्रीतम के बेटे नवराज क्वात्रा की हत्या की गुत्थी उलझती जा रही है. पुलिस को उनके घर से कई अभिनेत्रियों और मॉडलों के अश्लील वीडियो और फोटो मिले हैं. पुलिस को शक है कि कहीं नवराज का कत्ल ब्लैकमेलिंग में तो नहीं हुआ है.

Advertisement
X
नवराज क्वात्रा
नवराज क्वात्रा

फिल्म फाइनेंसर और चर्चित पंजाबी लेखिका अमृता प्रीतम के बेटे नवराज क्वात्रा की हत्या की गुत्थी उलझती जा रही है. पुलिस को उनके घर से कई अभिनेत्रियों और मॉडलों के अश्लील वीडियो और फोटो मिले हैं. पुलिस को शक है कि कहीं नवराज का कत्ल ब्लैकमेलिंग में तो नहीं हुआ है.

इससे एक और आशंका को बल मिला है कि कहीं नवराज पोर्न इंडस्ट्री में तो सक्रिय नहीं थे. नवराज की बीते शुक्रवार को उनके घर में ही गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. वह मुंबई के बोरिवली इलाके में एलआइसी फ्लैट में अकेले रहते थे.

नवराज की अलमारी से पुलिस को 102 सीडी मिली हैं. इसके अलावा वियाग्रा की 600 गोलिया और 52 सेक्स टॉयज भी मिले हैं. क्वात्रा के घर से मिले वीडियो में 19 मॉडल और अभिनेत्रियां आपत्तिजनक हालत में नजर आ रही हैं, हालांकि पुलिस ने इनका नाम बताने से इंकार किया है.

कुछ वीडियो में बॉलीवुड की कई जानी-मानी अभिनेत्रियां क्वात्रा के साथ नजर आ रही हैं. इनमें से एक कई साल से बॉलीवुड में काम कर रही हैं जबकि दूसरी अभिनेत्री की पहली फिल्म हाल ही में रिलीज हुई है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक 65 वर्ष के नवराज क्वात्रा के घर से मिले सुराग किसी बड़ी साजिश का संकेत दे रहे हैं. नवराज ने अपने घर में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगा रखे थे. उनके बेडरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कई नामचीन हस्तियों के अश्लील वीडियो कैद हैं. इनमें कई अभिनेत्रियां और मॉडल शामिल हैं.

नवराज ने अपने घर के बाथरूम में भी सीसीटीवी कैमरा लगा रखा था. पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि क्वात्रा अश्लील फिल्मों के धंधे में भी सक्रिय था. पुलिस को कई महिला कंडोम भी मिले हैं.

क्वात्रा खुद को मॉडल कोऑडिनेटर कहता था, लेकिन पुलिस का आशंका है कि वह बॉलीवुड में ख्वाब लेकर आने वाली युवतियों को पॉर्न फिल्मों में धकेलता था. हालांकि, अभी पुलिस इस पर खुले तौर पर कुछ भी कहने से बच रही है.

नवराज के एक पड़ोसी ने 14 सितंबर शुक्रवार को दोपहर करीब 12:30 बजे दो व्यक्तियों को उनके घर में जाते हुए देखा था. इसके कुछ देर बाद किसी के चीखने की आवाज सुनाई दी. जैसे ही लोग नवराज के घर पहुंचे तो दोनों मौका पाकर फरार हो गए.

पुलिस के मुताबिक क्वात्रा के घर से मिले वीडियो और फोटोग्राफ के आधार पर पूछताछ की जा रही है. वीडियो में दिखाई दे रही अभिनेत्रियों और मॉडलों को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा. क्वात्रा के कॉल रिकॉर्ड की भी पड़ताल की जा रही है.

Advertisement

पुलिस को शक है कि शायद क्वात्रा अश्लील तस्वीरों के जरिये कुछ लड़कियों को ब्लैकमेल कर रहे थे और शायद उन्हीं में से किसी ने क्वात्रा से पीछा छुड़ाने के लिए उनकी हत्या कराई है.

Advertisement
Advertisement