जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने पॉर्न वीडियो क्लिप से जुड़े एक कांड में जांच रिपोर्ट के शुरूआती नतीजों के आधार पर दो छात्रों को निलंबित कर दिया.
मुख्य प्रोक्टर एचबी बोहीदार की अध्यक्षता में हुई जांच की समाप्ति के बाद इन छात्रों को निलंबित किया गया.
विश्वविद्यालय के डीन वीके जैन ने बताया, ‘इस मामले में मुख्य प्रोक्टर ने दो छात्रों को निलंबित किया है. जांच समिति के शुरूआती नतीजों के आधार पर यह कार्रवाई की गई है.’
एक अधिकारी ने बताया कि दोनों निलंबित छात्र ताप्ती छात्रावास के रहने वाले हैं.