scorecardresearch
 

संदेह से परे हो पार्टी नेताओं का आचरण: आडवाणी

कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की ओर परोक्ष रूप से ईशारा करते हुए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा है कि पार्टी नेताओं का आचरण संदेह से परे होना चाहिए और विपक्ष को उनपर अंगुली उठाने का मौका नहीं मिले.

Advertisement
X
लालकृष्ण आडवाणी
लालकृष्ण आडवाणी

कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की ओर परोक्ष रूप से ईशारा करते हुए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा है कि पार्टी नेताओं का आचरण संदेह से परे होना चाहिए और विपक्ष को उनपर अंगुली उठाने का मौका नहीं मिले.

आडवाणी ने कहा, ‘‘मैं महसूस करता हूं कि वर्तमान स्थिति में भाजपा और भाजपा कार्यकर्ताओं पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. हमारा आचरण हमेशा संदेह से परे यानी बिल्कुल परे होना चाहिए.’’

पूर्व उपप्रधानमंत्री ने पार्टी के नये कार्यालय भवन का उद्घाटन करने के बाद कहा, ‘‘कोई भी यह नहीं कह पाए कि मैं यहां कुछ भी गलत कर रहा हूं.’’ हालांकि उन्होंने येदियुरप्पा का नाम नहीं लिया है, जो इस कार्यक्रम में गणमान्य लोगों में शामिल थे.

अगले महीने बतौर मुख्यमंत्री अपना तीसरा साल पूरा कर रहे येदियुरप्पा अपने खिलाफ कथित भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद जैसे आरोपों को लेकर विपक्षी कांग्रेस और जनता दल सेकुलर के निशाने पर हैं.

अपने मुख्यमंत्री के खिलाफ विपक्ष के हमले भाजपा को असहज स्थिति में डाल देते रहे हैं, जो केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार को घेरने का पूरी चेष्टा कर रही है. आडवाणी ने कहा, ‘‘हमारी कोई साधारण पार्टी नहीं है, हमारी असाधारण पार्टी है. अतएव कोई भी छोटी खामी अन्य दलों की तुलना में ज्यादा बढ़ा-चढ़ाकर पेश की जाती है. दूसरे दल लूट सकते हैं, कई अन्य (अनियमितताओं) चीजों में शामिल हो सकते हैं और उनसे पिंड छुड़ा सकते हैं, लेकिन भाजपा के साथ ऐसा नहीं है.’’

Advertisement

पार्टी के शीषर्स्थ नेता ने पार्टी नेताओं को उपरोक्त बात को ख्याल रखने की सलाह देते हुए कहा, ‘‘हम चुनाव जीतते हैं, यह उतना महत्वपूर्ण नहीं है, जितना यह महत्वपूर्ण है कि चुनाव जीतने के बाद हम क्या करते है, कितना अच्छा प्रशासन देते हैं, कितनी अच्छी तरह शासन चलाते हैं, हम क्या छवि हासिल करते हैं.’’

Advertisement
Advertisement