भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि अगर पश्चिम बंगाल की जनता सुशासन चाहती है तो उसे आगामी राज्य विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करना चाहिये.
पूर्व उप प्रधानमंत्री ने जलपाईगुड़ी जिले स्थित इस निर्वाचन क्षेत्र में अपने पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘भाजपा ऐसी एकमात्र पार्टी है जो अगर सत्ता में आयी राज्य में सुशासन का वादा कर सकती है.’
उन्होंने आरोप लगाया कि वाम मोर्चे की सरकार ने अपने 34 वर्ष के शासन में कुछ नहीं किया. सड़कों, स्वास्थ्य सेवाओं, शिक्षा, पेयजल और अन्य सुविधाओं की राज्य में खराब स्थिति है. आडवाणी ने कहा कि केंद्र की संप्रग सरकार 2-जी स्पेक्ट्रम, राष्ट्रमंडल खेल और आदर्श आवासीय सोसायटी जैसे घोटाले कर रही है.
संप्रग के शासनकाल में जरूरी वस्तुओं की कीमतों में इजाफा हुआ है लेकिन सरकार महंगाई कम करने के लिये कोई भी कदम नहीं उठा पायी है. उन्होंने कहा कि सिर्फ भाजपा ही सुशासन दे सकती है. यहां तक कि अन्ना हजारे ने भी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली गुजरात सरकार तथा बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राजग सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में किये गये कार्यों की प्रशंसा की है.