scorecardresearch
 

तमिलनाडु: डीएमके पूर्व मंत्री के घर पड़ा छापा

सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय ने आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में शनिवार को द्रमुक नेता और पूर्व मंत्री सुरेश राजन के तिरुनलवेली और कन्याकुमारी स्थित आवासों की तलाशी ली.

Advertisement
X

सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय ने आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में शनिवार को द्रमुक नेता और पूर्व मंत्री सुरेश राजन के तिरुनलवेली और कन्याकुमारी स्थित आवासों की तलाशी ली.

 

चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें

सूत्रों ने बताया कि सतर्कता अधिकारियों ने सुबह कन्याकुमारी जिले के छह और तिरुनलवेली के एक स्थान पर तलाशी ली. द्रमुक सरकार में पंजीकरण और पर्यटन मंत्री रहे राजन पार्टी के ऐसे छठे मंत्री हैं, जिनके खिलाफ जयललिता सरकार ने कार्रवाई की है.

इसके पहले सतर्कता अधिकारियों ने जमीन हथियाने के आरापों में के पोनमुडी, वी एस अरुमुघम, के. एन. नेहरू, एन. के. के. पी. राजा और एम. आर. के. पनीरसेल्वम के परिसरों पर छापे मारे थे.

Advertisement
Advertisement