सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय ने आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में शनिवार को द्रमुक नेता और पूर्व मंत्री सुरेश राजन के तिरुनलवेली और कन्याकुमारी स्थित आवासों की तलाशी ली.
|
चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें |
इसके पहले सतर्कता अधिकारियों ने जमीन हथियाने के आरापों में के पोनमुडी, वी एस अरुमुघम, के. एन. नेहरू, एन. के. के. पी. राजा और एम. आर. के. पनीरसेल्वम के परिसरों पर छापे मारे थे.