scorecardresearch
 

दिल्ली में सरकारी स्कूलों के छात्रों का नि:शुल्क उपचार

मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने सरकारी स्कूलों के बच्चों से जुड़ी एक महत्वाकांक्षी परियोजना का उद्घाटन किया. इस परियोजना के तहत शहर के लगभग 14 लाख बच्चों का दिल्ली सरकार नि:शुल्क उपचार और स्वास्थ्य जांच करेगी.

Advertisement
X
शीला दीक्षित
शीला दीक्षित

मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने सरकारी स्कूलों के बच्चों से जुड़ी एक महत्वाकांक्षी परियोजना का उद्घाटन किया.

इस परियोजना के तहत शहर के लगभग 14 लाख बच्चों का दिल्ली सरकार नि:शुल्क उपचार और स्वास्थ्य जांच करेगी. मुख्यमंत्री ने मार्च में दिल्ली सरकार के 2011-12 का बजट प्रस्तुत करते हुए इस योजना की घोषणा की थी.

शीला ने इस योजना को लागू किए जाने की घोषणा करते हुए कहा, ‘यह बिलकुल अनूठी योजना है, जिसका उद्देश्य सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे छात्रों का बेहतर स्वास्थ्य सुनिश्चित करना है.’ ‘चाचा नेहरू सेहत योजना’ का उद्देश्य 14 साल तक के बच्चों की नि:शुल्क स्वास्थ्य देखभाल देना है.

प्राथमिक तौर पर यह योजना 100 स्कूलों में लागू की जाएगी, जिसके बाद इसे शेष 854 सरकारी स्कूलों में भी बढ़ा दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement