दिल्ली सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के दो वरिष्ठ अधिकारियों को पिछले साल चिकित्सा उपकरणों की खरीद में निर्धारित प्रक्रिया के उल्लंघन के आरोप में निलंबित कर दिया.
वर्ष 2010 में स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक डॉ एस भट्टाचार्य और उस समय सेंट्रल प्रोक्योरमेंट एजेंसी में प्रभारी डॉ एस राव को कथित अनियमितताओं के मामले में प्राथमिक जांच में शामिल पाए जाने के बाद निलंबित किया गया.
आधिकारिक सूत्रों ने कहा, ‘आंतरिक जांच में उन्हें सर्जिकल दस्तानों और घाव सीने के धागों की खरीदारी में निर्धारित नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया गया.’ भट्टाचार्य वर्तमान में डीडीयू अस्पताल में मेडिकल सुप्रीटेन्डेंट हैं और राव को दक्षिणी पश्चिमी जिले में स्वास्थ्य विभाग में स्थानान्तरित कर दिया गया है.