कांग्रेस ने कहा है कि स्थानीय निकाय चुनाव में मतदान को अनिवार्य बनाने के लिए गुजरात विधानसभा द्वारा पारित किया गया विधेयक व्यवहारिक नहीं है और जन-जागरूकता के जरिये ही मतदान का प्रतिशत बढ सकता है.
पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह ने संवाददाताओं से कहा ‘‘यह व्यावहारिक नहीं है. विचार के स्तर पर यह अच्छा है, लेकिन इसे लागू करना आसान नहीं है. अकेले जन-जागरूकता से ही मतदान का प्रतिशत बढ सकता है.
साथ ही उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए अनिवार्य मतदान सहज नहीं होगा, क्योंकि रोजगार की तलाश में वे अपने शहर से दूसरे जगहों पर चले जाते हैं ओर वोट डालने के लिए उनके अपने शहर में आना संभव नहीं होगा.