पहले मैच में शानदार जीत दर्ज करने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम को एशियाई खेलों के दूसरे पूल मैच में जापान के हाथों 0-3 से पराजय का सामना करना पड़ा.
सुरिंदर कौर की अगुवाई वाली टीम जापान के आगे नहीं टिक सकी. मियुकी नकागावा ने जापान के लिये 10वें मिनट में पहला गोल किया. हाफटाइम से चार मिनट पहले काओरी चिबा ने यह बढत दुगुनी कर दी.
माजुकी अराइ ने आखिरी मिनटों में एक और गोल करके स्कोर 3-0 कर दिया. भारत का सामना कल कोरिया से होगा. भारतीय टीम ने कल पहले मैच में मलेशिया को 4-0 से हराया था.
पूल डब्ल्यू में भारत अब एक जीत और एक हार के साथ चौथे स्थान पर है. जापान शीर्ष पर है जबकि कोरिया और चीन दूसरे और तीसरे स्थान पर है.