scorecardresearch
 

एशियाड में भारतीय हॉकी टीम का शानदार आगाज

अनुभवी ड्रैग फ्लिकर संदीप सिंह के दो गोल की बदौलत भारतीय पुरुष हाकी टीम ने सोमवार को ग्रुप बी के पहले मैच में हांगकांग को 7-0 से रौंदकर 16वें एशियाई खेलों में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की.

Advertisement
X

अनुभवी ड्रैग फ्लिकर संदीप सिंह के दो गोल की बदौलत भारतीय पुरुष हाकी टीम ने सोमवार को ग्रुप बी के पहले मैच में हांगकांग को 7-0 से रौंदकर 16वें एशियाई खेलों में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की.

दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों की रजत पदक विजेता भारतीय टीम ने दूसरे ही मिनट से अपने कमोबेश कमजोर प्रतिद्वंद्वी पर दबाव बनाते हुए मैच पर शिकंजा कस लिया. भारत के लिये संदीप ने (चौथे और 18वें मिनट) ने दो गोल किये, जबकि भरत चिकारा (दूसरा), सरवनजीत सिंह (22वां), तुषार खांडेकर (37वां), अर्जुन हलप्पा (38वां) और शिवेंद्र सिंह (49वां मिनट) ने गोल दागे.

एशियाड में स्वर्ण पदक जीतकर लंदन ओलंपिक 2012 के लिये क्वालीफाई करने को लक्ष्य बनाने वाली भारतीय टीम ने आक्रामक शुरुआत की और अंत तक अपने प्रतिद्वंद्वी को कोई मौका नहीं दिया. भारत ने विरोधी गोल पर 19 बार हमले बोले, जिनमें से सात में उन्हें सफलता मिली. इनमें चार मैदानी गोल थे और तीन गोल पेनल्टी कार्नर पर किये गए. दूसरी ओर हांगकांग ने भारतीय गोल पर छह हमले किये, जिन्हें गोलकीपर भरत छेत्री ने बखूबी बचाया.

Advertisement
Advertisement