भारतीय खिलाड़ियों ने एशियाई खेलों की टेबल टेनिस स्पर्धाओं में मंगलवार को निराश किया और केवल अचंता शरत कमल और सुभाजीत साहा की पुरुष युगल जोड़ी ही प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच सकी.
शरत कमल और साहा की राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता जोड़ी ने उम्मीदों पर खरे उतरते हुए शुरूआती राउंड में कुवैत के हुसैन अल्बहरानी और मंसूर एलेनेजी को 3-0 से हराया. भारतीय जोड़ी ने सिर्फ 12 मिनट में 11-7, 11-4, 11-4 से जीत दर्ज की.
सौम्यदीप राय और एंथोनी अमलराज को हालांकि युक च्युंग और ली चिंग की कोरियाई जोड़ी के हाथों 0-3 से शिकस्त झेलनी पड़ी. कोरियाई जोड़ी ने सिर्फ 13 मिनट में 11-5, 11-5, 11-7 से जीत दर्ज की.
मिश्रित युगल में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई जब शरत कमल और के शामिनी की भारतीय जोड़ी को कड़े मुकाबले में 2-3 से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय जोड़ी को सेइया किशिकावा और अई फुकुहारा की जापान की जोड़ी ने प्री क्वार्टर फाइनल में 10-12, 11-4, 8-11, 11-2, 11-6 से हराया.